स्कूटी में हुक्के की होम डिलवरी कर रहे एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्कूटी में हुक्के की होम डिलवरी कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रायपुर।स्कूटी में हुक्के की होम डिलवरी कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के पास से 7 नग हुक्का और जर्दा युक्त तम्बाखू, पाइप कोक सिगड़ी जब्त किया है।
दरअसल बीती रात तेलीबांधा पुलिस के द्वारा तेलीबांधा मरीन ड्राइव में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवक को रुकवाया गया। युवक की जब तालाशी ली गई तो स्कूटी से सात नग हुक्का बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम टेकचंद साहू निवासी टेमरी है। आरोपी के खिलाफ कोत्पा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।