फैक्ट्री में हादसा, भट्टी में ब्लास्ट से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी के धरसीवां थाना क्षेत्र के कपसदा स्थित फॉर्च्यून मैटेलिक लिमिटेड फैक्ट्री में हुए हादसे में2 मजदूरों की मौत हो गई।
रायपुर। राजधानी के धरसीवां थाना क्षेत्र के कपसदा स्थित फॉर्च्यून मैटेलिक लिमिटेड फैक्ट्री में हुए हादसे में2 मजदूरों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार देर रात का है। 48 वर्षीय बिहार निवासी इलेक्ट्रीशियन कपिल कुमार और रीवा निवासी 28 वर्षीय हेल्पर भूपेंद्र पटेल फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इसी दौरान भट्टी में ब्लास्ट हो गया। हादसे में दोनों मजदूर गर्म लोहे के नीचे दब गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी अन्य मजदूरों ने धरसींवा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।