सन्नी के निलंबन के बाद PCC ने भद्रा को थमाई नोटिस, तीन दिन के भीतर मांगा स्पष्टीकरण
हाल—फिलहाल में ही कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने राज्य के प्रभारियों, पार्टी के महासचिवों और प्रदेशों के अध्यक्षों की बैठक आहूत की थी, जिसमें स्पष्ट कहा था कि अनुशासनहीनता और तेवर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रायपुर। हाल—फिलहाल में ही कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने राज्य के प्रभारियों, पार्टी के महासचिवों और प्रदेशों के अध्यक्षों की बैठक आहूत की थी, जिसमें स्पष्ट कहा था कि अनुशासनहीनता और तेवर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इन दिनों कुछ उलट ही चल रहा है। एक दिन पहले जहां सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने पीसीसी चीफ के सामने ही अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया था, तो अब पूर्व महामंत्री अरूण भद्रा ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के खिलाफ टिप्पणी कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पूर्व महामंत्री अरूण भद्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। वहीं तीन दिनों के भीतर भद्रा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया जा रहा है कि अरूण भद्रा ने पीएल पुनिया को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सख्त कदम उठाना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि राजीव भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक के बाद सन्नी अग्रवाल ने अमरजीत चावला पर हमला करने की कोशिश की थी। उस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे, जिसकी परवाह सन्नी अग्रवाल ने नहीं की और अनुशासनहीनता का परिचय दिया। जिसके बाद पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने सन्नी अग्रवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया है।