दो पक्षों में विवाद के बाद चाकूबाजी, ITI छात्र की हालत गंभीर
कोरबा जिले में डांस कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट में युवक को चाकू से एक के बाद एक 14 बार वार कर जान लेवा हमला किया गया है।
कोरबा। कोरबा जिले में डांस कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट में युवक को चाकू से एक के बाद एक 14 बार वार कर जान लेवा हमला किया गया है। चाकूबाजी की सारी कैमरे में कैद हो गई है। कार्यक्रम के दौरान बाइक सवार दर्जनभर बाहरी युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया, वहीं मारपीट के दौरान गांव में दहशत फैलाने कट्टा भी लहरा रहे थे।
इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे युवकों को भी चोंटे आई है। पूरा मामला उरगा थाना अंतर्गत ग्राम दादर कला का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चाकू के हमले से जख्मी युवक 19 वर्षीय दुर्गेश कुमार आईटीआई का छात्र बताया जा रहा है। इस पूरी घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।