स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति हेतु आयु सीमा में हुआ संशोधन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों के नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु सीमा 1 जनवरी 2021 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना अनिवार्य किया गया था।
नारायणपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों के नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु सीमा 1 जनवरी 2021 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना अनिवार्य किया गया था।
जिसमें आंशिक संशोध करते हुए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट देय होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 05 वर्ष, महिलाओं के लिए 10 वर्ष तथा सभी प्रवर्ग के लिए सभी प्रकार के छूट सहित अधिकतम आयु सीमा की छूट 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी । दिव्यांगजन उम्मीदवार को 05 वर्ष की आयु सीमा में अतिरिक्त छूट होगी परन्तु यह छूट 45 वर्ष की आयु सीमा तक ही निर्धारित किया गया है।