डॉ.भीमराव अंबेडकर अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओपीडी का आज से शुरू हुआ संचालन…
आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी (प्रसूति एवं स्त्री रोग) विभाग के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का संचालन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में आज से शुरू हो गया है।
रायपुर।आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी (प्रसूति एवं स्त्री रोग) विभाग के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का संचालन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में आज से शुरू हो गया है। ओपीडी का संचालन भूतल स्थित प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की पुरानी ओपीडी यानी कक्ष क्रमांक-83 में होगा।
विभागाध्यक्ष ज्योति जायसवाल ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे से मरीज़ इलाज के लिए पहुँचने लगे हैं
जिला अस्पताल पंडरी में संचालित OPD को बंद कर दिया गया है। आज 83 नंबर क़क्ष में OPD संचालित की जा रही है, जिला अस्पताल पंडरी में संचालित विभाग को अभी पूर्ण रूप से बंद नहीं किया गया है। वहां लगभग सौ से ज़्यादा मरीज़ अभी भर्तियां उनके डिस्चार्ज होने तक उनको वहीं भर्ती रखा जाएगा जो नए मरीज़ आएँगे उनको यहाँ भर्ती किया जा रहा है, क्योंकि आज पहला दिन है और ऐसी स्थिति में व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है। तैयारी के मद्देनज़र कहा जा सकता है
कि एक सप्ताह के भीतर पूर्ण तैयारी कर ली जाएगी फ़िलहाल नर्सरी से लेकर आईपीडी तक कुछ सीटों को तैयार कर लिया गया है बहुत जल्द कर ली जाएगी।
आपको बता दें कि कोरोना की पहली लहर में अम्बेडकर अस्पताल के विशेषीकृत कोरोना अस्पताल बन जाने के कारण मई 2020 को प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग को पंडरी स्थित जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। जिसे फिर से शुक्रवार से अंबेडकर चिकित्सालय में संचालित किया जाएगा। इस विभाग ने कोरोना काल में कोविड एवं नान कोविड गर्भवती महिलाओं की सर्वाधिक संस्थागत प्रसव करा कर कठिन परिश्रम की मिसाल कायम की है।