December 23, 2024

Pranab Mukherjee: सीएम शिवराज बोले, मां भारती ने अपने एक गुणी पुत्र को खो दिया

0
Pranab Mukherjee: सीएम शिवराज बोले, मां भारती ने अपने एक गुणी पुत्र को खो दिया

भोपाल
एमपी के सीएम और पूर्व सीएम ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न के निधन पर शोक जताया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके निधन से मां भारती ने अपने एक गुणी और राष्ट्र के लिए समर्पित पुत्र को खो दिया।

चौहान ने ट्वीट किया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ। आज मां भारती ने अपने एक गुणी और राष्ट्र के लिए समर्पित पुत्र को खो दिया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने राजनीति के माध्यम से जो देश और समाज की सेवा की, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।

सीएम ने कहा कि कल्याणकारी मुद्दों पर विपरीत विचारधारा के लोगों के साथ सहज संवाद और सामंजस्य बैठाने का उनका गुण उन्हें अन्य नेताओं से अलग करता है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे श्रद्धेय प्रणब दा से कई बार भेंट और चर्चा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जब भी उनसे मुलाकात हुई, जनता के कल्याण के लिए उन्होंने सुझाव दिए। परिवार के बड़े सदस्य की तरह उन्होंने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया। देश की प्रगति और जनता की उन्नति के लिए वे सदैव अभिनव विचारों से भरे रहते थे।

उन्होंने कहा कि वह राजनीति के अजातशत्रु थे। देश के लिए समर्पित ऐसे दृढ़ इच्छाशक्ति वाले अद्वितीय नेता सदियों में जन्म लेते हैं। प्रणब मुखर्जी के निधन से उत्पन्न विशाल शून्य को कभी भरा न जा सकेगा। चौहान ने कहा कि श्रद्धेय प्रणब दा ने केंद्रीय वित्तमंत्री रहते हुए मध्यप्रदेश के विकास में योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वे अन्य दलों के नेताओं से भी आत्मीय संबंध रखते थे। उनका जाना हम सभी के लिए और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

शिवराज सिंह ने यह भी कि भारत उनके देशप्रेम और जनसेवा को सदैव याद रखेगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

कमलनाथ ने भी शोक व्यक्त किया
वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की बेहद दुखद खबर प्राप्त हुई है। मुखर्जी के साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला। एक कुछ राजनीतिज्ञ, सरल व्यक्तित्व के धनी होकर दूरदृष्टि इरादों वाले व्यक्ति थे। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति के समान है। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे और उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed