रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के खिलाफ दर्ज की शिकायत, बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने का आरोप
रिया बोलीं- मीडिया उनके रास्ते में बाधा न बने
मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है, ‘ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होंने पुलिस से कहा कि वह मीडिया को बताएं कि वह उनके रास्ते में बाधा ने बने और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करें।’
रिया ने शेयर किया था वीडियो
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उनके पिता को उनके घर के परिसर के बाहर मीडियाकर्मियों से घिरा दिखाया गया है और वीडियो में यह दिख रहा है कि जब उनके पिता आगे बढ़ते हैं तो मीडियाकर्मी बार-बार उन्हें घेर लेते हैं। इसके साथ रिया ने कहा था कि मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है।
सुशांत की मौत में रिया सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज है केस
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों के साथ धोखाधड़ी, परिवार से दूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। बताते चलें कि सुशांत 14 जून को मुंबई में बांद्रा स्थित घर मृत अवस्था में पाए गए थे। पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी।