मोहन मरकाम ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज मुलाकात की।
दिल्ली।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज मुलाकात की।
गांधी से मोहन मरकाम ने संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्षों, महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई थीहै. बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता थी.
बैठक में कांग्रेस की सदस्यता अभियान देश भर में चलाए जाने वाले जन जागरण अभियान और ट्रेनिंग प्रोग्राम पर चर्चा हुई. इसके साथ ही 5 प्रदेशों में होने वाली आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रभारी महामंत्री रवि घोष, चन्द्रशेखर शुक्ला भी मीटिंग में शामिल हुए