Durg: सराफा व्यापारी से लूटपाट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, साप्ताहिक बाजार से वापस लौटते वक्त लुटेरों ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम, 3 किलो चांदी के जेवर बरामद
पुलिस ने सराफा व्यापारी से लूटपाट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दुर्ग। पुलिस ने सराफा व्यापारी से लूटपाट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लुटेरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब सराफा व्यापारी साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहा था। मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 किलो चांदी के जेवर को बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक घटना 6 अक्टूबर की है. जिले के सोमनी थाना के ग्राम वन बघेरा सप्ताहिक बाजार से वापस लौटते वक्त सराफा व्यापारी से तुम्हारी लेवा जाने रास्ते में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. सोमनी थाना में धारा-34, 341, 394 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. मामले में मोहन नगर थाना पुलिस ने दुर्ग सिरसा चौकी निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चालक दास उर्फ चंदन साहू पिता जीवन लाल साहू (24 वर्ष), सुनील साहू पिता बंसीलाल साहू (29 वर्ष) और करण साहू पिता रामअवतार साहू (36 वर्ष) शामिल हैं