CM बघेल लखनऊ के लिए हुए रवाना, जाने से पहले मीडिया से चर्चा में, इन बातों का किया उल्लेख
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्पेशल विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।
रायपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्पेशल विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। चौधरी चरण सिंह विमानतल में विमान उतरने के बाद वे लखनऊ के ही एक निजी होटल में ठहरेंगे। आज रात लखनऊ में उनका विश्राम तय किया गया है। इस बीच यूपी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकातें और राजनीतिक चर्चाओं का कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्थापना दिवस और आदिवासी महोत्सव के साथ दिवाली की भी तैयारियां जारी है। इससे पहले पार्टी के निर्देश पर आज उनका लखनऊ जाने का प्रोग्राम तय हुआ है। स्थापना दिवस से पहले वे छत्तीसगढ़ वापस लौट आएंगे, क्योंकि राज्य स्थापना दिवस के अलावा आदिवासी महोत्सव में देश और दुनिया के विभिन्न जनजातियों का समुह इस वृहद वैश्विक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहा है।
सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चार दिनों तक उत्सव का माहौल रहेगा, जिसमें कई राजनेता शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक बड़े उत्सव की तैयारियां हो रही हैं।
जशपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक ही बात को लेकर जिस तरह से व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है, वास्तव में शर्मनाक है, निंदनीय है। इसकी पुर्नरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। पार्टी के संज्ञान लेने के सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं, उसके बाद भी वही सब हो रहा है, उस पर टिप्प्णी सार्थक नहीं है।