तेज रफ्तार कार में एक्सीडेंट के बाद लगी आग, तीन लोग झुलसे, एक की इलाज के दौरान मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा शराब भट्टी के सामने तेज रफ्तार कार मवेशी को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराकर सब्जी दुकान में जा घुसी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा शराब भट्टी के सामने तेज रफ्तार कार मवेशी को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराकर सब्जी दुकान में जा घुसी। इस घटना से कार में आग लग गई।
आग से मवेशी और कार सवार तीन लोग झुलस गए। वहीं टक्कर के बाद आग की चपेट में आने से मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं तीन अज्ञात युवकों को गंभीर हालत में डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के लिए रवाना किया गया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
ये हादसा मरीन ड्राइव से तेलीबांधा की तरफ जाने वाले रास्ते में हुआ है. हालांकि कार कहा से आ रही थी और कार में सवार युवकों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. पूरे मामले को लेकर तेलीबांधा थाना पुलिस जांच में जुट गई है.