25 अक्टूबर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक, धान खरीदी पर होगी चर्चा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक (cabinet subcommittee meeting) 25 अक्टूबर को होगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक (cabinet subcommittee meeting) 25 अक्टूबर को होगी। इस दौरान धान खरीदी को लेकर मंत्रिमंडल के सदस्यों से चर्चा होगी।
मंत्री अमरजीत भगत ने बैठक (cabinet subcommittee meeting) की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में मंत्रिमंडल के साथियों से धान खरीदी पर चर्चा होगी। इसमें धान खरीदी कब से शुरू होगी, क्या तैयारी है, इस पर विमर्श (cabinet subcommittee meeting) किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारदाने की कमी अभी भी बनी हुई है। सभी पहलुओं पर नजर रखे हुए हैं, कोशिश कर रहे हैं कि कोई समस्या न हो।