December 24, 2024

वन विभाग के अधिकारी ने पत्रकार पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,FIR दर्ज

0

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पदस्थ एक वन विभाग के अधिकारी ने स्थानीय पत्रकार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में FIR दर्ज कराइ है।

FIR

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पदस्थ एक वन विभाग के अधिकारी ने स्थानीय पत्रकार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में FIR दर्ज कराइ है। वहीं दूसरी तरफ पत्रकार ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि पुलिस ने उसका बयान नहीं लिया है, और एक तरफ़ा कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार वन विभाग में पदस्थ शिवशंकर नाविक उप वनमण्डलाधिकारी ने संवाददाता मयंक गुप्ता समेत उनके अन्य साथी के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सिटी कोतवाली ने अफसर के कथन के बाद FIR दर्ज की है।

बदला लेने की शिकायत
इधर, पत्रकार मयंक गुप्ता ने बताया कि वे लगातार उक्त अफसर के फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी लगने को लेकर खबर प्रकाशित कर रहे हैं, जिससे वह तिलमिला गया है। उन्होंने कहा कि गाली-गलाैज की बात बेबुनियाद है। पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है, एक बार पत्रकार का भी बयान लिया जाना था। उक्त अफसर के खिलाफ कई शिकायतें हैं। पहले भी कई विवाद में घिरे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed