December 24, 2024

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से 35 लाख से भी अधिक रूपये की ठगी करने वाली R.C.D.S.P कपंनी के चार डायरेक्टरो की गिरफ्तारी

0

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से 35 लाख से भी अधिक रूपये की ठगी करने वाली R.C.D.S.P कपंनी के चार डायरेक्टरो की गिरफ्तारी की गई।

IMG-20211023-WA0100

रायपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से 35 लाख से भी अधिक रूपये की ठगी करने वाली R.C.D.S.P कपंनी के चार डायरेक्टरो की गिरफ्तारी की गई। थाना डी डी नगर क्षेत्रान्तर्गत रायपुरा चौक स्थित अवरिल कॉम्पलेक्स मे आफिस खोल R.C.D.S.P कपंनी का मुख्य कार्यालय बनाया। अब तक कई स्थानीय एंव अन्य जिलो के लोगो को नौकरी दिलाने के नाम से ठगा गया जिन्हे सुचीबद्ध किया गया। अभी तक 59 लोगो ने किया शिकायत जिस पर कार्यवाही की गई है। शिकायतकर्ताओ की संख्या बढ़ सकती हैं। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से सुरक्षा निधी के रूप मे नगदी और ऑन लाईन 35 हजार रूपये कपंनी के खातो मे एंव डायरेक्टरो के पर्सनल खातो मे लिया जा रहा था। कुछ लोगो से अन्य विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर नगदी लाखो रूपये लिया गया। कंपनी के नाम से संचालित बैंक खाता एवं आरोपियों के सभी पर्सनल बैंक खातों की जानकारी बैंक से एकत्रित की जा रही है।

आरोपी चन्द्र प्रताप सिंह , जितेन्द्र देवांगन , दीपचंद वर्मा , सजंय कुमार वर्मा चारो R.C.D.S.P कपंनी के ड्रायरेक्टर, जिन्हे गिरफतार किया गया है। जनवरी माह 2021 मे फर्जी तरीके से ऑन लाईन बेवसाईट के माध्यम से वेकेंसी फार्म निकाल कर लोगो के साथ दिलाने का धोखाधडी किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना डी डी नगर मे अपराध क्रमाक_ 416/21 धारा 420,34 भादवि ,66 (डी) आई टी एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 6.01.2021 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आर सी डी एस पी कंपनी आफिस भाठागांव रोड शानि मंदिर के पास केकपंनी के नाम पर बने संयुक्त खातो एंव चारो आरोपी ड्रायरेक्टरो के सभी बैंक खातो की जानकारी बैंको से ली जा रही लिये विभिन्न नियुक्ती सम्बधी वेबसाईड नोटिफिकेशन मे RCDSP कपंनी की ओर से ब्लाक फिल्ड आफिसर , कम्प्युटर टीचर , डिस्टीक आफिसर , के पद का वैकेन्सी निकाला गया दिये गये लिंक मे जाकर सभी युवक एंव युवतियो ने नौकरी हेतु फार्म भरा जिसमे फार्म भरने के बाद सभी फार्म भरे गये युवक एंव युवतियो RCDSP कम्पनी द्धारा बनाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed