DSP की गाड़ी ने 4 को रौंदा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, घायल अस्पताल में भर्ती
जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है.
कवर्धा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेमेतरा DSP आर बर्मन की गाड़ी ने डिवाइडर पर बैठे 4 मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में 4 मजदूर घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना कवर्धा के भोजली तलाब के पास मजदूर बजार की है. जहां शनिवार को तकरीबन 12:30 बजे बेमेतरा मुख्यालय में SDOP के प्रभार में पदस्थ DSP आर बर्मन की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे डिवाइडर पर बैठे मजदूर उसकी चपेट में आ गए. गाड़ी के डिवाइडर पर चढ़ते ही मजदूर भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन 4 मजदूरों के हाथ-पैर में चोटें आई हैं. जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि गाड़ी DSP आर बर्मन का ड्राइवर चला रहा था. वे उस समय गाड़ी में मौजूद नहीं थे. उनका ड्राइवर अधिकारी की गाड़ी लेकर नाश्ता करने निकला था.