संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने संयुक्त सचिव को किया निलंबित
आदिवासी अंतराष्ट्रीय नृत्य उत्सव से पहले संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभागीय संयुक्त सचिव उमेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है.
रायपुर।आदिवासी अंतराष्ट्रीय नृत्य उत्सव से पहले संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभागीय संयुक्त सचिव उमेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है. घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और उदासीनता बरतने पर निलंबित किया गया है.
बताया जा रहा है मंत्री के निर्देश के बाद भी लोक कलाकारों को काम देने में कोताही और लोगों ने शिकायत के मद्देनजर मंत्री ने कार्रवाई की है.