सटोरियों समेत अवैध कारोबारी पर लगाम लगाने के लिए नगर पंचायत माना के अध्यक्ष ने दिया CSP को ज्ञापन,कड़ी से कड़ी करवाई की मांग
रायपुर – राजधानी समेत आस पास के इलाके में जुआ, सट्टा, गांजा, शराब धड़ल्ले से फल फूल रहा है। पुलिस करवाई तो करती है । सिर्फ खानापूर्ति के लिए करवाई करती है। सारा कारोबार थाना क्षेत्र की पुलिस के संरक्षण में संचालित हो रहा है।
दरअसल आज नगर पंचायत माना कैंप और ग्राम पंचायतों के आसपास सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार चल रहा है इसी संबंध में आज नगर पंचायत माना के अध्यक्ष समेत पार्षदों ने माना थाना सीएसपी को ज्ञापन देकर कड़ी करवाई की मांग की है। नगर पंचायत माना कैम्प के अध्यक्ष संजय यादव का कहना है कि सट्टा कारोबार समाज में अनेक बुराइयां उत्पन्न हो रही है, कई घर परिवार इस सट्टा जुए के चक्कर में बर्बाद होते जा रहे हैं। वही इस दौरान नगर पंचायत माना के अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष उर्मिला चौहान,पार्षद मृतुन्जय मंडल, पार्षद के. एबु, लोकमाती ठाकुर, संगीता सिंग, सुपद मंडल,पार्षद गिरजा शंकर श्रीवास,पार्षद श्रीमती अंजू बर्मन, पार्षद तरुण वेध उपस्थित थे।