December 24, 2024

Chhattisgarh में शराब तस्करों के हौंसले बुलंद, थाना प्रभारी के वाहन को ठोकर मारते हुए फरार, थाना प्रभारी व आरक्षक घायल

0

जिले के रघुनाथनगर पुलिस अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की है।

555-346

बलरामपुर।जिले के रघुनाथनगर पुलिस अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की है। रघुनाथनगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब परिवहन करते हुए पिकअप सहित 50 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत 3 लाख 21 हजार 720 रुपये जब्त किया है।


रघुनाथनगर पुलिस ने बताया कि सरगुजा रेंज के नव पदस्थ पुलिस महा निरीक्षक अजय यादव द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब मादक पदार्थ परिवहन एवं बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां 21 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 2064 में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर शासन जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ रघुनाथनगर की ओर आ रहा है।


सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में रघुनाथ नगर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले वाहन स्टाफ की टीम गठित कर पिकअप वाहन की घेराबंदी करने के लिए टीम को रवाना किया गया।

मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस ने पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन पिकप चालक पुलिस को देखकर भागने लगा तभी वह थाना प्रभारी रघुनाथनगर की वाहन को ठोकर मारते हुए आगे निकल गया। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने पिकअप वाहन को आसंनडीह के जंगल रास्ते में घेराबंदी कर रोका गया। जहां आरोपी चालक एवं उसके साथी रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल की ओर भागने में सफल हो गया। जहां पुलिस ने पिकअप वाहन से 50 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जब किया है। जब शराब में गोवा अंग्रेजी शराब का कुल 44 पेटी मोकडवल नंबर वन की 2 पेटी एवं मिरिंडा का 4 पेटी कुल मात्रा 450 लीटर कीमत 3,21,720 का जप्त करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed