राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची
छत्तीसगढ़ में अधिकारीयों के फेरबदल का सिलसिला जारी है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अधिकारीयों के फेरबदल का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों का तबादला किया है। जारी आदेश के मुताबिक दुष्यंत कुमार रायस्त और अमित बेक को क्षेत्रीय परिवहन विभाग का भार सौंपा गया है।
बता दें कि दुष्यंत कुमार रायस्त पहले उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर में पदस्थ थे, जिनको अब रायगढ़ और अमित बेक सहायक संचालक समाज कल्याण संचालनालय, रायपुर में पदस्थ थे जिनका अब बिलासपुर में तबादला कर दिया गया है।