स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सीधी भर्ती से संबंधित प्रक्रिया निरस्त
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग जिला बीजापुर अंतर्गत सीधी भर्ती से संबंधित प्रक्रिया निरस्त किया जाता है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग जिला बीजापुर अंतर्गत सीधी भर्ती से संबंधित प्रक्रिया निरस्त किया जाता है। सीएमएचओ डॉ. आर के सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बीजापुर के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग श्रेणी के समस्त रिक्त पदों की पूर्ति संभाग स्तरीय कार्यालय से विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से किये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने के कारण 1 सितंबर 2021 के तहत् जारी विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।