December 23, 2024

वाहन के ड्रम में छुपाकर दो क्विंटल गांजे की तस्करी करते 2 पकड़ाए

0

आज दोपहर शहर के भीतर लगभग दो क्विंटल से भी अधिक गांजे की बड़ी तस्करी को पुलिस ने नाकाम किया है।

ganja-taskar-2

रायगढ़। आज दोपहर शहर के भीतर लगभग दो क्विंटल से भी अधिक गांजे की बड़ी तस्करी को पुलिस ने नाकाम किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश पर दो गांजा तस्करों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वे रायगढ़ शहर से जशपुर की तरफ एक वाहन के ड्रम में छुपाकर गांजे की तस्करी कर रहे थे।

ज्ञात हो कि रायगढ़ जिले की ओडिशा सीमा से लगे इलाकों में गांजे की बढ़ती तस्करी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग थानों में कड़े निर्देश देकर पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ ओडिशा तरफ से आने वाली हर गाड़ी की सघन जांच के आदेश दिए हैं और इस पर अब सफलता भी मिल रही है।
अभिषेक मीणा ने बताया कि जब वाहन को रोककर जांच की गई, तब 6 से अधिक इमों के भीतर बड़ी मात्रा में गांजे केपैकेट मिले। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत लाखों में है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों गांजा तस्करों से पूछताछ जारी है। साथ ही साथ इनके वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए दोनों युवकों के नाम पूरण वैष्णव शंकरनगर धांगरडिपा का रहने वाला है, वहीं दूसरा युवक राकेश गुप्ता वह किरोड़ीमल नगर का रहने वाला है। इन दोनों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed