Drugs case मामले में अनन्या पांडे के घर पहुंची एनसीबी की टीम, 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, फोन जब्त
ड्रग्स केस (Drugs case) में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को एनसीबी ने समन भी किया है.
मुंबई। ड्रग्स केस (Drugs case) में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को एनसीबी ने समन भी किया है. अनन्या को एनसीबी ने 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया. आज एनसीबी की टीम अनन्या के घर पहुंची थी.
एनसीबी ने अनन्या पांडे का फोन जब्त किया है. एनसीबी अधिकारी का भी कहना है कि अनन्या को समन करने का ये मतलब नहीं है कि वो सस्पेक्ट हैं. ये जांच का हिस्सा है.
अनन्या पांडे का नाम सामने आना इस केस में बड़ा सेटबैक है. अनन्या से आर्यन खान के ड्रग्स केस को लेकर सवाल किए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि आर्यन खान के व्हाट्स एप ड्रग्स चैट में अनन्या पांडे का नाम सामने आया है. (Drugs case) इससे पहले खबरें भी थीं कि एक बडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस संग आर्यन खान की ड्रग्स चैट हुई थी. अब जब एनसीबी ने अनन्या पांडे को समन किया है तो समझा जा रहा है कि आर्यन ने अनन्या के साथ ही ड्रग्स चैट की थी.