छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार सचिन राव का सीएम बघेल ने लिया जोरदार स्वागत
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार सचिन राव आज छत्तीसगढ़ पहुंचे।
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार सचिन राव आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगुवानी की। वहीं मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर भी साथ में मौजूद रहे। सभी नेता एयरपोर्ट से नवा रायपुर के लिए रवाना हुए। नवा रायपुर में सचिन राव प्रस्तावित सेवाग्राम का जायजा लेंगे। राज्य सरकार वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में गांधी आश्रम बनाने जा रही है। केंद्रीय संगठन के निर्देश पर राव आश्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल के बीच राव के प्रवास से सरगर्मी बढ़ गई है।
राव के रायपुर पहुंचने के मायने
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की चर्चा के बीच राव के रायपुर पहुंचने को काफी अहम माना जा रहा है। पिछले दिनों मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू दिल्ली रवाना हुए हैं। वहां उनकी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात प्रस्तावित है। इस बीच राव रायपुर पहुंचकर गांधी आश्रम की तैयारियों के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।