स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, डॉ. केके सहारे समेत इन अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
डॉ सहारे अभी रायपुर मेडिकल कॉलेज में संचालक सह प्रध्यापक थे, जिसके बाद डॉ केके सहारे सिम्स के नये प्रभारी डीन बनाया गया।
रायपुर। डॉ सहारे अभी रायपुर मेडिकल कॉलेज में संचालक सह प्रध्यापक थे, जिसके बाद डॉ केके सहारे सिम्स के नये प्रभारी डीन बनाया गया। वही तृप्ति नगरिया को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल का संचालक सह प्रध्यापक बनाया गया है।
डॉ नीरज पांडेय को प्रध्यापक एवं जनरल सर्जरी विभाग बिलासपुर से प्रभारी संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक बिलासपुर सिम्स बनाया गया है। वहीं डॉ बीपी सिंह को संचालक सह प्राध्यापक सिम्स से संचालक सह प्राध्यापक जगदलपुर मेडिकल कॉलेज बनाया गया है।