December 24, 2024

वाहन चालक की पिटाई एसपी को पड़ न जाएं भारी, मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश

0

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक को वाहन चालक की पिटाई करना भारी पड़ना पड़ने वाला है।

bhupesh-baghel-9

रायपुर। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक को वाहन चालक की पिटाई करना भारी पड़ना पड़ने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर आईजी पी. सुंदरराज को जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो।

दरअसल नारायणपुर जिले से आज चौंका देना वाला मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक उदय किरण के वाहन चालक को चोंट लगने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन चालक जयलाल नेताम ने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक ने वाहन में सफाई न होने की बात पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने कहा कि उन्होंने वाहन चालक को केवल फ़टकार लगाई थी।


घायल जयलाल को देखने के लिए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे थे और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed