राजधानी में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू
राजधानी रायपुर में आज, 18 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज, 18 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।
किसान मोर्चा के बैनर तले रायपुर रेलवे स्टेशन पर सभी संगठनों की मीटिंग में तय हुआ कि दोपहर 1:00 बजे रेल रोको आंदोलन किया जाएगा और सभी एक्सप्रेस, माल गाड़ियों को रोका जाएगा।
ट्रेन रोकी जा सके इस लिए प्रदर्शनकारी रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एकता हो रहे है। सुरक्षा की दृस्टि से पुलिस भी तैनात है। मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने सभी संगठनों, मोर्चे और समाज को बुलाया है। इस मीटिंग में तेजराम विद्रोही, जनक लाल ठाकुर, पारसनाथ साहू, राजू शर्मा, हरप्रीत सिंह रंधावा, बलविंदर सिंह ज्ञानी, दलबीर सिंह पप्पू, परविंदर सिंह पन्नू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।