Durg: जन्मदिन मनाने सहेली के घर गई थी छात्रा, बंधक बनाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया रेप, रिपोर्ट दर्ज
नर्सिग छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है
दुर्ग। नर्सिग छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी धीरेंद्र साव पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. पीड़िता ने इसकी शिकायत मोहन नगर पुलिस थाने में की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक दुर्ग में रहकर छात्रा नर्सिग की पढ़ाई करती थी. 15 अक्टूबर को सहेली के घर बर्थ-डे मनाने पहुंची थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात धीरेंद्र से हुई. जन्मदिन के बाद आरोपी उसे जबरदस्ती अपने कमरे की ओर ले गया. जहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी ने छात्रा से मारपीट भी की. जैसे तैसे दूसरे दिन दोपहर को आरोपी के चंगुल से छूटकर छात्रा अपने घर पहुंची, और अपने साथ हुए अनाचार की जानकारी अपने मां को दी. इसके बाद जिसकी शिकायत पुलिस से की गई.