बड़ी खबर- रेत तस्करों ने तहसीलदार पर किया जानलेवा हमला… तस्करी रोकने पहुंची थी टीम
अभी-अभी बलरामपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
बलरामपुर।अभी-अभी बलरामपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गई तहसीलदार और उनकी टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार त्रिशूली गांव के पास आधी रात रेत की धड़ल्ले से तस्करी की जा रही थी।
वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार और उनकी टीम ने बीती रात दबिश देकर कार्रवाई की। इस दौरान रेत तस्करों ने नायब तहसीलदार और उनकी पर हमला कर दिया। 20 से 25 तस्करों ने तहसीलदार को जान से मारने की कोशिश की। वहीं मौके पर अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाई। तहसीलदार ने आज सुबह मीडिया को इसकी जानकारी दी।