जशपुर सड़क हादसे में एसपी ने ASI समेत 3 अफसरों को किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के जशपुर सड़क हादसा मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.
जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर सड़क हादसा मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. वही ASI समेत 3 अफसरों को सस्पेंड किया है. दरअसल दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद का पूरे इलाके में तनाव की स्थिति हो गई.
गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की जमकर पिटाई की. घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश है. लोगों ने शहर को बंद कर रखा है और पत्थलगांव थाने में प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार लोगों को पीछे से आकर कुचलते हुए दिख रही है.