रायपुर में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में धमाका, CRPF के 6 जवान घायल
छत्तीसगढ़ की राजधानी के रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन में ब्लास्ट की खबर है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी के रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन में ब्लास्ट की खबर है। इस ब्लास्ट की चपेट में 6 जवानों के झुलसने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है, इसमें से एक गंभीर रूप से घायल है। वहीं अन्य को मामूली चोटें आई है।
जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर 2 में खड़ी एक ट्रेन में डेटोनेटर था। उसे सीआरपीएफ के जवान एक कोच से दूसरे कोच लेकर जा रहे थे। इसी दौरान या हादसा हुआ है। इस हादसे में घायल जवानों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में झुलसने वाले जवानों का नाम चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा बताया जा रहा है।।