Surajpur प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, लाइफ लाइन शिविर के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल, जिला प्रशासन की जमकर की तारीफ
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अपने प्रवास पर सूरजपुर पहुंचे।
सूरजपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अपने प्रवास पर सूरजपुर पहुंचे। यहाँ वह लाइफ लाइन शिविर के समापन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मंच से जिला प्रशासन की जमकर तारीफ भी की।
बता दे कि हमेशा स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण सुर्खियों में रहने वाले सूरजपुर में 20 दिनों के लिए जीवन रेखा एक्सप्रेस अपनी सेवाएं देने पहुँची थी। 10 हजार लोगों को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ जिला प्रशासन की पहल पर मिला है। (Surajpur) इस दौरान समापन कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री समेत जिला प्रशासन ने इन 20 दिनों में सहयोग देने वाले समाजसेवी संगठन और वॉलिंटियर्स का सम्मान भी किया।