December 25, 2024

दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, कल प्रदेश कार्यकारिणी की लेंगे बैठक

0

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज राजधानी रायपुर पहुंच गए है।

pl-punia

रायपुरः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज राजधानी रायपुर पहुंच गए है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,राजेन्द्र तिवारी,सुशील सन्नी अग्रवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। NSUI के कार्यकर्ता भी बाइक रैली लेकर उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे।


मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि मैं संगठन का आदमी हूं और संगठन की बैठक लेने आया हूं। कल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक है। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। संगठन की मजबूती के सवाल पर उन्होनें कहा कि कांग्रेस मजबूत थी और मजबूत रहेगी।

बता दें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव कल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। इस बैठक पार्टीगत मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

रायपुर दौरे पर कहा-
आज में विशेष रूप से संगठन की मीटिंग लेने के लिए आया हूं। आगे आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्या-क्या रणनीति अपनाई जाए।यह प्रदेश कार्यकारिणी और बाकी सब लोगों से विचार-विमर्श कर तय किया जाएगा।

बैठक में किसी खास एजेंडे के सवाल पर उन्होंने कहा – सभी लोगों से विचार-विमर्श करके एजेंडा तय किया जाएगा अभी कुछ खास तय नहीं है।

राहुल गांधी जी के छत्तीसगढ़ आने को लेकर कहा कि अभी उनका कोई प्लान नहीं है…।

गांधी जी के कहने पर सावरकर ने माफी थी।बीजेपी नेताओं के इस बयान पर पीएल पुनिया ने कहा –


बीजेपी के लोग सही को भी गलत और गलत को भी सही करने कोशिश करते हैं… और यह भी सही है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी और माफी मांगने के अलावा ₹60 महीना वजीफा के रूप में भी पाए… यह सब रिकॉर्ड में है, तो क्या वजीफा भी गांधी जी के कहने पर उन्होंने स्वीकार किया था…।

बनारस की रैली को लेकर पीएल पुनिया ने कहा – कांग्रेस की मजबूत रैली बनारस में हुई। जिसमें हमारे यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भी गए थे… और प्रियंका गांधी जी मुख्य रूप से आकर्षण के केंद्र थी। एक लाख से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे और बहुत शानदार रैली रही। एक नया संदेश पूरे पूर्वांचल में और उत्तर प्रदेश में गया।कांग्रेस तेजी से मजबूती की ओर बढ़ रही है …।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *