December 24, 2024

लखीमपुर मामले में सीएम भूपेश के समर्थन में बाबा : कहा – मदद, मदद होती है

0

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार को अपने दो दिवसीय दिल्ली प्रवास से वापस लौटे।

Raipur-TS-Singhdeo-1447323182_355x233

रायपुर।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार को अपने दो दिवसीय दिल्ली प्रवास से वापस लौटे। उन्होंने ‘लखीमपुर खीरी हिंसा’ में मारे गए किसानों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए मुआवजे की राशि को लेकर बयान दिया।


उन्होंने कहा कि ‘कहीं अगर मदद हुई है, मुख्यमंत्री जी ने उसे समझा होगा, उन्होंने किया तो उसको उस दृष्टी से देखना चाहिए। उसमें हल्का पन ला देना चाहीए। ये नहीं सोचना चाहिए कि वहां ऐसा हुआ तो क्या करेंगे ? वहां ऐसा हुआ तो क्या करेंगे ? तो क्या छत्तीसगढ़ सरकार जहां भी ऐसी घटना होगी मदद करेगी ? ऐसी बातों के तरफ हमें नहीं ले जाना चाहिए।


टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूर्व में भी सरकारों ने ऐसी घटनाएँ घटी है तो मदद की है। चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या चाहे अन्य परिस्थिति हुई सरकारों ने कुछ न कुछ आर्थिक सहायता दी थी। यहां भी अगर मुख्यमंत्री ने सहायता की है तो उसे सीमित परिवेश में देखना चाहिए।

बाबा ने आगे कहा कि लखीमपुर की घटना में केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ी से रौंद कर भाग गया और कह दिया कि हम वहां थे ही नहीं। पूरे देश में तीन कृषि कानून को लेकर किसान आन्दोलनरत है, वो संदर्भ और सामान्य सन्दर्भ में अंतर देखन चाहिए और शेष मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है। जहां-जहां वे उचित समझते है, वे मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed