एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे राहुल गाँधी, बोले- कैसी परमिशन है ये ?, देखें VIDEO
लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद गर्माता नजर आ रहा है।
लखनऊ। लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद गर्माता नजर आ रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति भी जोरों पर हैं। वहीँ राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद राहुल गांधी ने कहा है कि उनको अपनी गाड़ी से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। फिलहाल राहुल गांधी एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
राहुल ने कहा है कि वह अपनी गाड़ी से ही आगे जाना चाहते हैं, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जा रही। राहुल ने योगी सरकार पर निशाना साधा कि यह कैसी परमिशन है? दरअसल, फोर्स का कहना है कि लखीमपुर जाने के लिए प्रशासन ने जो एस्कोर्ट और रास्ता तय किया है उससे ही जाना होगा। लेकिन राहुल इसपर राजी नहीं हैं।