सब्जी मार्केट में मोबाइल चोरी, भीड़ का फायदा उठाकर जेब से पार करते थे मोबाइल, 3 युवक गिरफ्तार
सब्जी बाजारों से मोबाइलों की चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 1 दर्जन मोबाइल जप्त किया गया है।
सब्जी बाजारों से मोबाइलों की चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 1 दर्जन मोबाइल जप्त किया गया है।
सब्जी बाजारों से मोबाइलों की चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 1 दर्जन मोबाइल जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि (Dhamtari) सब्जी मार्केट में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जिसे गम्भीरता से लेकर कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। जिसके बाद ग्राम भटगांव निवासी संदेही परमेश्वर उर्फ लस्सी छेदैया को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में संदेही ने किसी भी घटना में संलिप्त होने से इंकार किया। किंतु बार-बार की पूछताछ में वह टूट गया और अपने साथी अजीत नेताम एवं भाऊ उर्फ शिव नेताम के साथ मिलकर सब्जी मंडी में भीड़ का फायदा उठाते हुए सब्जी खरीद रहे व्यक्तियों से नजर बचाकर उनके जेब से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।
जिसके आधार पर अजीत नेताम एवं भाऊ उर्फ शिव नेताम को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा शहर के इतवारी बाजार, गोल बाजार, मकई चौक एवं अन्य स्थानों से कुल 12 नग एंड्राइड मोबाइल को चोरी करना स्वीकार किया गया है, जिनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के कुल 12 नग मोबाइल को बरामद कर आगे की कार्यवाही की जा रही है…