छत्तीसगढ़ जल रहा है और आप लखनऊ में राजनैतिक रोटी सेकने के लिए गए हैं… सरोज पाण्डेय का सीएम बघेल को तंज
भाजपा नेत्री और राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय (Member Of Parliament Saroj Pandey) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के लखनऊ प्रवास (Lucknow Tour) पर तंज कसा है।
भाजपा नेत्री और राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय (Member Of Parliament Saroj Pandey) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के लखनऊ प्रवास (Lucknow Tour) पर तंज कसा है।
उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि भूपेश बघेल जी केवल इतना बताइए कवर्धा, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कर्फ़्यू (Curfew) क्यों लगाया गया है! छत्तीसगढ़ जल रहा है और आप लखनऊ में राजनैतिक रोटी सेकने के लिए गए हैं। आप मुख्यमंत्री है आपका पहला दायित्व छत्तीसगढ़ की जनता है और उनका हित है, पर अफ़सोस आप उस दायित्व का निर्वाहन नही कर रहे हैं।
इसका जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने लखनऊ से आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में दिया है। उन्होंने कहा सरोज पाण्डेय मुझे मत बताये कि मुझे क्या करना है। वे विपक्ष में है और कवर्धा (Kawardha) जा सकती है। हमारी सरकार ने उन्हें नहीं रोका है। मैं उत्तर प्रदेश में विपक्ष में हूँ और इसलिए यहां आया हूँ।