बेमेतरा प्रवास पर बोले मुख्यमंत्री, दो शुगर फैक्ट्री की होगी स्थापना, और भी कहा बहुत कुछ, देखिए
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बेमेतरा और मुंगेली प्रवास पर हैं।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बेमेतरा और मुंगेली प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली पहुंच चुके हैं। इससे पहले उन्होंने बेमेतरा में पत्रकारों से चर्चा की और उनके सवालों का जवाब दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि जिले में दो शुगर फैक्ट्री स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इससे जिले में जहां रोजगार के अवसर खुलेंगे, वहीं किसानों को भी काफी ज्यादा लाभ मिल पाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री को बिजली बिल हॉफ योजना की समस्याओं से अवगत कराया गया। सीएम को बताया गया कि समय पर बिल नहीं मिलने की वजह से उपभोक्ताओं को योजना का सही लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल हॉफ अवश्य हो रही है, लेकिन फिर भी समस्या आ रही है, तो उसका निराकरण जल्द करा दिया जाएगा।