आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सबसे बड़ी मछली को खाकी ने धर दबोचा,1 करोड़ की सट्टा पट्टी समेत 30 हजार नगद बरामद
बस्तर हेड- विजय पचौरी
जगदलपुर – इंडिया का त्योहार के नाम से जाना जाने वाला आईपीएल सीजन प्रारंभ हो चुका है। लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा हर जिलों में आईपीएल के बड़े सटोरियों को पुलिस पकड़ने में सफलता प्राप्त कर रही है कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर के बड़े मैच सटोरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल मैच के प्रारंभ होने के साथ साथ शहर में सट्टा बाजार का माहौल भी गर्म हो चुका है। शहर के कई व्यक्ति आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का काम कर रहे है। बस्तर पुलिस द्वारा लगातार ऐसे लोगो की धरपकड़ में लगी हुई है जिसके तहत आईपीएल मैच में सट्टा का काम करने वाले ऐसे शहर के उमेश महाजन एवम सुनील सेठिया को 6 मोबाईल , 30 हजार 20 नकदी एवम टीवी एवम कॉपी पेन के साथ कुल एक करोड़ की सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा ऐसे अन्य लोगो को पकड़ने में भी लगी हुई है जल्द ऐसे लोगो पर आगे भी कार्रवाई को जाएगी।