IED विस्फोट में 2 जवान घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, एसपी ने की पुष्टि
नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) विस्फोट में जवान घायल हो गये.
बीजापुर। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) विस्फोट में जवान घायल हो गये. घायल जवान 170 बटालियन में थे. दोनो घायल जवानो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
इनका नाम बालकिशन और सनीदुल इस्लाम है. जवान रोड ओपनिग के लिए निकले थे. जब मोदकपाल थाना क्षेत्र के हल्बापारा के समीप पहुंचे. तब यह घटना घटित हुई. (IED) एसपी कमलोचन कश्यप ने पुष्टि की है.