बृहस्पत सिंह पर स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार, कहा- ‘उनका बयान बचकाना है, मैं अवसरवादी नेता नहीं…’
छत्तीसगढ़ में सियासत दिन-प्रतिदिन नया मोड़ ले रही है. कल कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह 15 अन्य विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में सियासत दिन-प्रतिदिन नया मोड़ ले रही है. कल कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह 15 अन्य विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे. जिसके बाद बृहस्पत सिंह ने बयान दिया था कि ‘राज्य में सरकार को अस्थिर करने के लिए विरोधी दल ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह ही सरगुजा महाराज टी.एस. सिंहदेव को गुमराह कर रहे है’.
बृहस्पत सिंह के इस बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा है कि, बृहस्पत सिंह का यह बयान अपरिपक्व और बचकाना है. न मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, न मैं अमरिंदर सिंह हूँ, मैं टी.एस. सिंह देव हूँ’. इसके साथ ही टी. एस. सिंहदेव ने कहा कि ”मैं कोई अवसरवादी नेता नहीं हूँ, मैं 100 जन्मों तक भाजपा में नहीं जाऊंगा”. स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली गए के विषय में कहा कि उनके मन में कोई बात होगी, इसलिए वे गए होंगे. इसके पहले गए थे तो संगठन ने मना भी किया था, सभी को अपनी बात रखने का हक है.