December 23, 2024

फ़रार आरोपियों की खबर देने पर मिलेगा 10 हज़ार का ईनाम, एसपी ने किया ऐलान

0

। जिले के पुलिस कप्तान ने फरार आरोपियों की ख़बर देने वालों के लिए ईनाम का ऐलान किया है।

Bilaspur-Wanted-List

बिलासपुर। जिले के पुलिस कप्तान ने फरार आरोपियों की ख़बर देने वालों के लिए ईनाम का ऐलान किया है। बिलासपुर एसपी दीपक कुमार झा ने थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपीयों के लिए ये ऐलान किया है।


कोतवाली में दर्ज़ अपराध में मोहम्मद अल्ताफ पिता मोहम्मद नाजिर खान उम्र 22 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर, थाना सिविल लाईन बिलासपुर की सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

इसी तरह जलील खान पिता जमुरात खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम भुण्डा, थाना कोटा की सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तार कराने वाले को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर बिलासपुर 07752-222191, मो.नं. 9479193002, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली मो.नं. 9479193007, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 9479193099, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बिलासपुर 07752-222541, मो.नं. 9479193018 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed