सीएम भूपेश से मिले राकेश टिकैत, राज्य सरकार का मिल सकता है किसान आंदोलन को समर्थन !
राकेश टिकैत का छत्तीसगढ़ आना जहाँ एक और किसानों को नए कृषि कानूनों के खिलाफ एक जुट करने के लिहाज़ से महत्वपूर्ण है।
रायपुर : राकेश टिकैत का छत्तीसगढ़ आना जहाँ एक और किसानों को नए कृषि कानूनों के खिलाफ एक जुट करने के लिहाज़ से महत्वपूर्ण है। वहीँ इसका राजनैतिक महत्व भी देखा जा रहा है। अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाक़ात की। बता दें की राकेश टिकैत गरियाबंद जिले के राजिम में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने छत्तीसगढ़ आये थे। इस दौरान सीएम से उनकी मुलाकात कई संभावनाओं को उजागर करती हैं। चूँकि केंद्र और राज्य सरकार परस्पर राजनैतिक प्रतिद्वंदी पार्टियों की हैं।
ऐसे में केंद्र की नीतियों के खिलाफ राज्य के मुखिया का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष समर्थन इस आंदोलन को मिलने के कायस इस मुलाकात के बाद लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने हमेशा से खुद को पहले किसान और बाद में सीएम बताया है। ऐसे में किसान नेता का उनसे मिलना कई संभावनाओं को बल देता नज़र आ रहा है।