धर्मांतरण पर भाजपा का पैदल मार्च, सीएम हाउस की तरफ बढ़े नेता-कार्यकर्ता
धर्मांतरण के विरोध में भाजपा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकली है।
रायपुर। धर्मांतरण के विरोध में भाजपा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकली है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम मंडल स्तर से सूबे के मुखिया का घेराव करने पहुंच रहे है।
इस घेराव और पैदल मार्च के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी तेलीबांधा तालाब से, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, दक्षिण विधानसभा कार्यालय, तत्पर कैलाशपुरी से, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत अश्विनी नगर से, रायपुर सांसद सुनील सोनी टिल्लू चौक से रवाना हुए। बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “यदि धर्मांतरण के मामले पर उचित कार्यवाही नहीं होगी, तो अब जनता सड़क पर उतरेगी और ईट से ईट बजा देगी।
बृजमोहन ने कहा कि “धर्मांतरण करवाने वाले लोगों के खिलाफ में पूरे छत्तीसगढ़ के 400 थानों में रिपोर्ट हुई है। रायपुर में एफिडेविट के साथ रिपोर्ट हुई है। उसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, यह सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण हो रहा है, जो देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है।”