Chhattisgarh: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की प्रेसवार्ता, कहा- कोलंबिया की तर्ज़ पर ड्रग्स के माफिया हो रहे पैदा, इसका पैसा जा रहा तालिबान
कांग्रेस भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला प्रेसवार्ता ले रहे हैं।
रायपुर। कांग्रेस भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला प्रेसवार्ता ले रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद है।
हिमाचल प्रदेश के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा जिस तरह से ड्रग्स और नशे का सामान इस देश मे लाया जा रहा हैं, लेकिन केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। इससे कॉंग्रेस चिंतित है। इसलिए सभी प्रदेश के लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। कोलंबिया की तर्ज़ पर ड्रग्स के माफिया पैदा हो रहे हैं। इसका पैसा तालिबान को जा रहा है।
अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एयपोर्ट से इस तरह की सूचना आ रही है। इसे लेकर अब तक पीएम ने भी कोई बयान नही दिया। हम उनसे जवाब मांगते हैं कि इसके लिए उन्होंने क्या किया…?