Raipur: आईपीएल में सट्टा खिलाते महामाया ट्रेडर्स का संचालक गिरफ्तार,17 हजार नकदी सहित लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त
राजधानी रायपुर में आईपीएल सट्टा खिलाते गोगांव स्थित महामाया ट्रेडर्स के संचालक आकाश अग्रवाल को थाना गुढ़ियारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में आईपीएल सट्टा खिलाते गोगांव स्थित महामाया ट्रेडर्स के संचालक आकाश अग्रवाल को थाना गुढ़ियारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 17,600 रुपए नगद, मोबाइल फोन सहित लाखों रूपए की सट्टा-पट्टी जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार गुढियारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सनराईजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के मध्य चल रहे मैच के दौरान गोगांव स्थित महामाया ट्रेडर्स के संचालक द्वारा मोबाईल फोन में सट्टा का संचालन किया जा रहा है।
सूचना के बाद सायबर सेल एवं थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम ने सटोरिये को धरदबोचा। पुलिस को आकाश अग्रवाल के मोबाईल पर एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।