December 23, 2024

छत्तीसगढ़ : बड़ी करवाई, रेलवे आरक्षित टिकट बेचने वाले दो दलाल गिरफ्तार…

0

भाटापारा पुलिस ने अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट व ई-टिकट बनाने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया है।

IMG-20210927-WA0009

भाटापारा। भाटापारा पुलिस ने अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट व ई-टिकट बनाने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक रायपुर मंडल के भाटापारा-पलारी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट व ई -टिकट दलालों के विरुद्घ चेकिंग के दौरान रेसुब पोस्ट भाटापारा के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक बीएल बरेठा, सउनि एलएन सिंह, प्रआ श्रीनवास व केके साहू के साथ मुखबिर की सूचना पर रेलवे आरक्षित ई- टिकट बनाने वाले दुकान पोस्ट आफिस पलारी के सामने सिद्घांत कंप्यूटर्स के मालिक/ संचालक रुद्रदत्त पांडेय (41 वर्ष) वार्ड 10 पलारी व उसकी दुकान के सह संचालक रोशन यादव (19 वर्ष) वार्ड 10 पलारी को रेलवे आरक्षित ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले को गिरफ्तार किया गया है।

उसके कब्जे से 44 नग रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल व सामान्य टिकट मूल्य कीमत 46,958 रुपये व दो मोबाइल, दो सीपीयू, प्रिंटर, पर्सनल आइडी तीन नग व दुकान के कागज को मौके पर जब्त किया गया। आरोपित के विरुद्घ रेसुब पोस्ट भाटापारा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि नगर में सटोरियों, दलालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed