BREAKING: प्री बीएड व प्रीडीएलएड का परीक्षा परिणाम जारी
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने प्री बीएड व प्रीडीएलएड का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने प्री बीएड व प्रीडीएलएड का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है।
व्यापंम के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा अपना परिणाम व्यापंम की वेबसाइट का अवलोकन करके देख सकते है। व्यापंम के अधिकारियों के अनुसार 29 अगस्त 2021 को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षाओं का मॉडल आंसर 16 सितंबर को व्यापंम की वेबसाइट में अपलोड किया गया था। 20 सितंबर की शाम 5 बजे तक मॉडल आंसरों पर दावा आपत्ति अभ्यर्थियों से मांगा गया था। दावा आपत्ति का निराकरण करने के बाद सोमवार को परिणाम जारी करके टॉप 10 अभ्यर्थियों का नाम फाइनल किया गया है।