Raipur : कार में घूम-घूम कर चला रहा IPL सट्टा, एक आरोपी गिरफ्तार
आईपीएल के दोबारा शुरू होते ही सट्टेबाज और खाईवाल भी सक्रिय हो गए हैं, लेकिन पुलिस की नजरों से बचना जरा भी आसान नहीं है.
RAIPUR : आईपीएल के दोबारा शुरू होते ही सट्टेबाज और खाईवाल भी सक्रिय हो गए हैं, लेकिन पुलिस की नजरों से बचना जरा भी आसान नहीं है. रायपुर पुलिस ने चार पहिया वाहन में घूम-घूम कर सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 9 हजार रूपए नकदी के साथ लाखों की सट्टा-पट्टी का हिसाब बरामद हुआ है. पुलिस ने उसका कार भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम राहुल चौधरी (30 साल) है जो शहर के मैत्री नगर इलाके का रहने वाला है. आरोपी गुरूवार को हुए मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच में सट्टा खिला रहा था. मुखबीर से इसकी खबर मिलते ही सायबर सेल और तेलिबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल एक्शन लिया, और आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सट्टा संचालित करने के लिए एक आईडी बी बना रखा था, जिसमें कई लोगों से उसने 6 लाख रूपए आईडी के माध्यम से जमा कराए थे. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी के इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि इसके पीछे जिस किसी का भी नाम सामने आएगा उनपर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.