बिना काम के गौठानों को लेकर गौ सेवा वाहिनी ने मोहन मरकाम से की शिकायत,जांच का मिला आश्वासन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम आज जिले के प्रवास पर रहे।
कोरिया।छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम आज जिले के प्रवास पर रहे। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन के दौरान राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत बैकुंठपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बने हुए बिना काम के गौठानो की शिकायत कर उन्हें बताया गया कि सरकार की जो यह जो गौठान की योजना है।
यह बैकुंठपुर एवं आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह से फेल है यहां बने हुए करोड़ों रुपए के गौठान कोई काम के नहीं है इसी के तहत गौ रक्षा वाहिनी के सदस्यों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जी को एक ज्ञापन दिया गया और उन्होंने आश्वासन दिया है कि संबंधित अधिकारी से इसके बारे में मैं अवश्य पूछताछ करूंगा कि यहां पर ऐसी स्थिति क्यों है।